वायनाड भूस्खलन: अधिकारियों ने कहा, आदिवासी समुदाय सुरक्षित हैं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 02:53 AM (IST)

वायनाडः केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि 30 जुलाई को विनाशकारी भूस्खलन की चपेट में आए वायनाड के आदिवासी समुदाय के परिवार सुरक्षित हैं। सरकार ने कहा कि ये आदिवासी परिवार अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) विभाग द्वारा संचालित राहत शिविरों में रह रहे हैं। 

राज्य सरकार ने कहा कि वर्तमान में, बच्चों सहित आदिवासी समुदाय के 47 सदस्य विभिन्न राहत शिविरों में हैं। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के सभी आदिवासी परिवार वायनाड के मुंडक्कई और चूरलमाला क्षेत्रों में हुए भूस्खलन से बच गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News