दो महीने से लोगों को नहीं मिला है पीने का पानी

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 12:50 PM (IST)

जम्मू : सुन्दरबनी के गांव बनपुरी के लोगों को पिछले दो महीने से पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। गांव के लोगों को पानी की समस्या से दोचार होना पड़ रहा है। लोगों ने इस संदर्भ में पीएचई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि पाइपें जगह-जगह से लीक हैं और सारा पानी व्यर्थ में बह जाता है, जिससे पानी की किल्लत हो जाती है।


पीएचई विभाग पर स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई महीनों तक विभाग के कर्मचारी पाइपों की लाइनों का निरीक्षण नहीं करते हैं, जिससे पेयजल का संकट बन जाता है। लोगों ने सप्लाई को जल्द बहाल करने की मांग की है। गांववासियों के अनुसार पाइपें लीक होने के कारण सारा पानी खेतों में बह जाता है। इस बारे में विभाग के कर्मचारियों को कई बार कहा गया है पर वे समस्या की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। लोगों को दो महीने से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है पर विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पानी की सप्लाई को जल्द बहाल नहीं किया गया तो वह सख्त कदम उठाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News