‘चौकीदार’ फिर हुआ फेल : राहुल गांधी

Saturday, Mar 02, 2019 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर छह तिमाही में सबसे कम रहने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि झूठे वादे करने वाला ‘चौकीदार’ फिर फेल हो गया है। राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर सरकार पर झूठे खेल खेलने का आरोप लगाते हुए कहा ‘झूठे वादे, झूठा खेल। इस तिमाही के आंकड़े में, फिर चौकीदार फ़ेल!’

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि दिसंबर तिमाही में जीडीपी की विकास दर सिर्फ 6.6 प्रतिशत रही जो छह तिमाही में सबसे कम है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने गुरुवार को ये आर्थिक आंकड़े जारी किए थे। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शुक्रवार को भी इस आंकड़े के मद्देनजर सरकार पर हमला करते हए कहा था कि बड़े बड़े दावों के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था गिर रही है। पार्टी ने कहना है कि अनर्थकारी शासन के पूरा होने से करीब दो माह से कम समय बचा है और देश ने गिरावट का नया स्तर देख लिया है।

shukdev

Advertising