भागवत बोले- RSS के कार्यक्रम में प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित करने के लिए काफी तैयारी करके गया था

Monday, Feb 07, 2022 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि वह साल 2018 में नागपुर में आयोजित संघ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आमंत्रित करने के लिए उनसे मिलने गए तो ‘घर वापसी' के मुद्दे पर काफी तैयारी करके गए थे। भागवत ने कहा कि उस समय ‘घर वापसी' के मुद्दे पर संसद में काफी हंगामा हुआ था और वह बैठक के दौरान मुखर्जी द्वारा पूछे जाने वाले किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार थे।

 

भागवत लोकमत के नागपुर संस्करण की स्वर्ण जयंती के अवसर पर लोकमत मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक व्याख्यान श्रृंखला में ‘हिंदुत्व और राष्ट्रीय एकीकरण' विषय पर बोल रहे थे। भागवत ने कहा कि जब वह मुखर्जी से मिलने गए थे तो उन्हें इस मुद्दे पर जवाब देने की कोई जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि उन्होंने खुद कहा कि ‘‘अगर आपने (RSS ने) घर वापसी का काम नहीं किया होता तो देश के 30 प्रतिशत समुदाय देश से कट गए होते।'' 

Seema Sharma

Advertising