पत्नी की हत्या में था फरार, 32 साल बाद हुआ गिरफ्तार

Thursday, Oct 28, 2021 - 08:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दुमका में अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या के मामले में वांछित एक आदिवासी को तीन दशक से अधिक समय के बाद गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने कहा दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव निवासी धेना हांसदा का पुत्र 52 वर्षीय बाबूलाल हांसदा अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में करीब 32 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन उसे अंतत: बुधवार की रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

अबंर लकड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जामा थाने के प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर हांसदा को गांव के एक मैदान से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 32 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या के बाद हांसदा मिजोरम भाग गया था। पुलिस ने कई मौकों पर छापे मारे थे, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहा।

Yaspal

Advertising