सिसोदिया की मरकज में शामिल छिपे लोगों को चेतावनी- खुद ही सामने आ जाओ, वर्ना होगी सख्त कार्रवाई

Wednesday, Apr 01, 2020 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली: निजामुद्दीन मरकज मामले पर जानकारी देते दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि वहां से करीब 2361 लोगों को निकाला गया और 617 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। सिसोदिया ने बताया जिन लोगों को खांसी या सर्दी की शिकायत थी उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया और बाकी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। सिसोदिया ने कहा कि यहां मैं मरकज में शामिल सभी लोगों से कहना चाहूंगा कि आप सब सामने आएं, अगर छुपकर रहेंगे तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

 

सिसोदिया ने कहा कि छिपकर रहने को या किसी ने इन लोगों को छिपाकर रखा है तो उन पर सड़कों पर भीड़ जमा होना, राष्ट्रीय आपदा कानून के तहत अपराध माना जाएगा और इसी के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। सिसोदिया ने बताया कि साइबर सेल इनके नंबरों की जांच करेगी ​कि ये इस दौरान किस किस से मिले थे सब पता किया जाएगा इससे अच्छा है कि आप लोग खुद ही सामने आ जाएं  साथ ही डिप्टी सीएम ने पुलिस और मेडिकल टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सब जानते थे निजामुद्दीन मरकज में कई लोग कोरोना पीड़ित हो सकते हैं लेकिन इन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए वहां से लोगों को निकाला जो कि सराहनीय काम है।

Seema Sharma

Advertising