गुजरात में फिर से भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी

Wednesday, Aug 07, 2019 - 09:08 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात में दो दिनों से मानसून का जोर कम होने के बाद मौसम विभाग ने बुधवार को एक बार फिर चेतावनी जारी की कि गुरुवार से राज्य के कई हिस्सों मेें भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। बुधवार सुबह छह बजे तक के पिछले 24 घंटे के दौरान केवल 19 जिलों के 59 तालुका में ही वर्षा हुई और सर्वाधिक 67 मिलीमीटर डांग के वघई में दर्ज की गई। 


बुधवार शाम छह बजे तक भी मात्र 41 तालुका में ही सामान्य वर्षा हुई थी। पर बंगाल की खाड़ी में बने तीव्र दबाव के क्षेत्र के असर के मद्देनजर मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सो में गुरुवार से चार दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मछुआरों को भी समुुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। ज्ञातव्य है कि जून के अतिम सप्ताह में विलंब से पहुंचे मानसून ने जुलाई माह में इसकी भरपायी की और अब तक राज्य के कुल सालाना औसत का लगभग 63 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है।

shukdev

Advertising