वक्फ कानून विरोध: मुर्शिदाबाद हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले में इस महीने की शुरुआत में एक पिता और उसके बेटे की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में हुई दोहरे हत्याकांड से संबंधित है, जिसमें अब तक कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान और भूमिका:
➤ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान जियाउल शेख के रूप में हुई है, जो जाफराबाद के पड़ोसी गांव सुलिताला पुरबापारा का रहने वाला है।
➤ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, जियाउल शेख 12 अप्रैल को हुए इस खौफनाक हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था।
➤ पुलिस का दावा है कि जियाउल शेख उन मुख्य आरोपियों में शामिल है, जिन्होंने साजिश रचकर भीड़ को उकसाया था।
➤ इस भीड़ ने हरगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास के घर पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी।
गिरफ्तारी की प्रक्रिया:
➤ पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआईटी) की संयुक्त टीम ने इस फरार आरोपी को धर दबोचा।
➤ जियाउल शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके में उसके ठिकाने से शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
➤ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनके पास जियाउल शेख की 12 अप्रैल को अपराध स्थल पर मौजूदगी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन की जानकारी भी शामिल है।
पहले की गिरफ्तारियां:
➤ इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।
➤ इनमें दो भाई, कालू नादर और दिलदार शामिल हैं। कालू नादर को बीरभूम जिले के मुराराई से पकड़ा गया था, जबकि उसके भाई दिलदार को बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के पास सुती पुलिस थाने के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था।
➤ इसके अलावा, इंजमाम उल हक नामक एक अन्य व्यक्ति को भी जाफराबाद के पास के गांव सुरीपारा से गिरफ्तार किया गया था।
मुर्शिदाबाद में हिंसा और पुलिस कार्रवाई:
➤ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुर्शिदाबाद में हालिया हिंसा के मामलों में 100 से अधिक प्राथमिकियां (एफआईआर) दर्ज की गई हैं।
➤ इन मामलों में अब तक कुल 276 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
➤ गौरतलब है कि वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान मुर्शिदाबाद में व्यापक हिंसा हुई थी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की जान चली गई थी।