जिसकी लाठी, उसकी भैंस'- राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद बोले खरगे
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया है। इस पर विपक्ष ने केंद्र सरकार ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार मुस्लिम विरोधी है। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिल पास होने के बाद कहा कि ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस।’
मायावती ने भी किया कटाक्ष-
‘संसद में वक़्फ संशोधन विधेयक पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद निष्कर्ष यही निकलता है कि केंद्र सरकार अगर जनता को इस विधेयक को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को भी दूर करके इस विधेयक को लाती, तो बेहतर होता।