वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा: शाह ने सोनिया पर हमला बोला

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2016 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा प्रमुख अमित शाह ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर आज कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला और उनसे कहा कि वह ‘‘रिश्वत’’ लेने वालों के नाम बताएं।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोनिया से जो पूछना चाहता हूं, वह यह है कि जिन लोगों ने रिश्वत दी, वे इटली में जेल में हैं, तब वे लोग कहां हैं जिन्होंने रिश्वत ली ? उस समय सत्ता में कौन थे? वे जिमेदार हैं तथा उन्हें सच सामने लाना चाहिए । देश के लोगों के समक्ष इसका खुलासा होना चाहिए।’’  
 
सोनिया पर उनकी कल की इस टिप्पणी के लिए कि वह किसी से डरती नहीं हैं, शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘‘सही’’ हैं और इसीलिए इस तरह के ‘‘घोटाले’’ खुले में आ रहे हैं। शाह ने पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘इसीलिए जब नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार का मामला हुआ, आपने कहा कि आप किसी से डरती नहीं हैं। 
 
जब अगस्तावेस्टलैंड मामला होता है, आप कहती हैं कि आप किसी से डरती नहीं हैं मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान, नियम और सार्वजनिक नियमों से डरते हैं ।’’

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News