गुजरात विधानसभा के लिए आज से शुरू हुई वोटिंग, इन्होंने डाला सबसे पहले वोट

Wednesday, Nov 29, 2017 - 02:32 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की सभी तैयारी हो गई हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं कर दी हैं। वहीं गुजरात के लिए आज से ही वोटिंग शुरू हो गई है। जी हां गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है लेकिन इस दौरान जिन सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन सबने आज ही मतदान कर दिया। बता दें कि भरूच सहित तमाम जिलों में सुरक्षाकर्मी बैलट पेपर से वोटिंग कर रहे हैं। आयोग ने चुनावी ड्यूटी में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों के लिए अलग-अलग जगहों पर वोटिंग के लिए व्यवस्था की है। इन सुरक्षा कर्मियों के वोटों की गिनती भी सबसे पहले ही होगी। चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी हमेशा ही सबसे पहले वोट करते हैं।

कतार में लगे सुरक्षाकर्मी
पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने भरूच हेडक्वार्टर से वोट डाले। अपने मत का प्रयोग करने के लिए सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों ने भी लाइन में लग कर वोट डाला।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है।  पहले चरण की 89 सीटों पर मतदान 9 दिसंबर और दूसरे चरण की 93 सीटों पर के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

Advertising