वोटिंग प्रैक्टिस में BJP के 'सांसदों' ने आला नेताओं को सकते में डाला

Friday, Aug 04, 2017 - 09:19 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं के माथे पर बल उस समय पड़ गए। जब उनके सांसद शनिवार को उपराष्ट्रपित होने वाले वोटिंग से पहले की प्रैक्टिस में फेल हो गए।

एनडीए की मीटिंग में सभी सांसदों को डमी वोटिंग के जरिए उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान की प्रैक्टिस कराई गई, जिनमें से 10 बीजेपी सांसदों के वोट अवैध निकले. शनिवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
 

इन सांसदों को फिर से बताया गया कि कैसे सही वोट देना है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमे मालिनी अवस्थी ने भोजपुरी गीत सुनाया। मालूम हो कि NDA ने वेंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बाद नायडू ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। नायडू के जिम्मे आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय की कमान थी।

साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को दिया गया। इसके अलावा शहरी विकास मंत्रालय का अतिरिक्त जिम्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को दिया गया।

Advertising