7वें चरण के लिए 59 सीटों पर मतदान के साथ लोकसभा चुनाव खत्म, दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद

Sunday, May 19, 2019 - 10:24 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को केन्द्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ और सात राज्यों की 59 सीटों पर रात नौ बजे तक 63.28 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले छह चरण की तुलना में मतदान का यह सबसे कम प्रतिशत है। चुनाव आयोग के सुविधा एप के मतदान संबंधी आंकड़ों के मुताबिक सातवें चरण में पंजाब, चंडीगढ़ और पश्चिम बंगाल में पिछले चुनाव की तुलना में मत प्रतिशत घटा है जबकि मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में मतदान के स्तर में इजाफा दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि सभी सात चरण का चुनान संपन्न होने के साथ ही चुनाव मैदान में उतरे 8049 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। इसका खुलासा आगामी 23 मई को मतगणना के बाद हो सकेगा। पिछले सात चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 542 सीट पर मतदान हो चुका है। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान में गड़बड़ी की आशंका की शिकायतों के मद्देनजर मतदान स्थगित कर दिया गया था। आयोग ने अभी वेल्लोर सीट पर मतदान की तिथि निर्धारित नहीं की है।

किन-किन सीटों पर हुआ चुनावः
उत्तर प्रदेश- वाराणसी, गोरखपुर, बलिया, घोसी, गाजीपुर, संतकबीरनगर, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज (सु), कुशीनगर, महाराजगंज, चंदौली, सलेमपुर, देवरिया
पंजाब- अमृतसर, आनंदपुर साहिब, खंडूर साहिब, गुरुदासपुर, जालंधर, पटियाला, फतेहगढ़, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, लुधियाना, संगरूर, होशियारपुर
मध्य प्रदेश- खंडवा, खरगोन, देवास, उज्जैन, धार, रतलाम, मंदसौर और इंदौर
पश्चिम बंगाल- कोलकाता उत्तर, कोलकाता दक्षिण, दम दम, बारासात, बसीरहाट, जादवपुर, डायमंड हार्बर, जयनगर (सु) और मथुरापुर (सु)
बिहार- पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, काराकाट, सासाराम, नालंदा और जहानाबाद 
हिमाचल प्रदेश- हमीरपुर, कांगडा, मंडी, शिमला
झारखंड- गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम (चाईबासा)
चंडीगढ़

प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
केन्द्रीय मंत्री- रविशंकर प्रसाद, हरसिमत कौर बादल, हरदीप पुरी, मनोज सिन्हा, अश्विनी चौबे, आर. के सिंह, अनुप्रिया पटेल, रामकृपाल यादव
सांसद व नेता- शत्रुघ्न सिन्हा, अनुराग ठाकुर, बीबी जागीर कौर, पवन बंसल, किरण खेर, मीसा भारती, अतुल कुमार अंजान, महेन्द्र नाथ पांडेय, वीरेंद्र सिंह मस्त, सनी देओल, रवि किशन, शिबू सोरेन, पणनीति कौर

वाराणसी सीट पर मोदी का मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव से है। बिहार की पाटलिपुत्र सीट पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुकाबला है जिस पर लोगों की खास नजर है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस उम्मीदवार मीरा कुमार का भाजपा के छेदी पासवान से मुकाबला है।

 

Yaspal

Advertising