द्रौपदी मूर्मु या यशवंत सिन्हा! राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 99.18% हुआ मतदान

Monday, Jul 18, 2022 - 06:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में सोमवार को अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी सी मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव हर जगह शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण ढंग से आयोजित हुआ, संसद में कुल 99.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि शाम तक देश भर से संसद में मतपेटियां पहुंचेंगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि सड़क और हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगी मत पेटियां, उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे। राष्ट्रपति चुनाव में 736 मतदाताओं (727 सांसदों, नौ विधायकों) को संसद में मतदान के लिए अनुमति दी गई, 730 (721 सांसदों, 9 विधायकों) ने मतदान किया

Yaspal

Advertising