बिहार उपचुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच भभुआ के 27 बूथों पर दोबारा हो रही वोटिंग

Tuesday, Mar 13, 2018 - 11:42 AM (IST)

पटना: बिहार के भभुआ जिले में 27 बूथों पर दोबारा मतदान हो रहा है। यह पुनर्मतदान 11 मार्च को हुए चुनावों के दौरान ईवीएम मशीनों में हुई गड़बड़ी के कारण हो रहें हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गए हैं जो कि शाम पांच बजे तक चलेंगे।

जानकारी के अनुसार, भभुआ में बूथ संख्या 3, 11,18, 20, 30, 34ए, 35, 51, 52, 70, 79, 113, 120, 130ए, 133, 134, 140ए, 145, 147ए, 161ए, 168 और 174 पर वोट डाले जा रहें हैं। इस दौरान बूथ संख्या 51 से एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक पोलिंग एजेंट को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि  बिहार में अररिया, जहानाबाद और भभुआ में 11 मार्च को उपचुनाव हुए। इस दौरान भभुआ में कई स्थानों पर मशीनों की गड़बड़ी के कारण दोबारा चुनाव करने का फैसला लिया गया। 14 मार्च को मतगणना की जाएगी। 

Advertising