दिल्ली के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक आप को वोट दें:सिसोदिया

Saturday, May 11, 2019 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी के सभी निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि लोकसभा की सातों सीटों पर रविवार को वोट डालने जरूर जाएं और केंद्र में हमारे हाथ मजबूत करने के लिए वोट डालें। सिसौदिया ने कई ट्वीट किए और लिखा,‘ दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों के पैरेंट्स से मेरी अपील है कि कल वोट डालने जरूर जाएं और केंद्र में हमारे हाथ मजबूत करने के लिए वोट डालें ताकि अगली केंद्र सरकार आपके कामों में टांग न अड़ाए।'

उन्होंने लिखा,‘ पिछले चार साल में हमने दिल्ली के बड़े-बड़े स्कूलों की फीस नहीं बढ़ाने दी। जो स्कूल दिल्ली में पांच हजार रुपए फीस ले रहे हैं वे नोएडा, गुडगांव में डेढ़ से दोगुनी फीस ले रहे हैं। हमारे रास्ते में खूब बाधा डाली गई फिर भी हम अड़े रहे और बड़े-बड़े स्कूलों की फीस बढ़ने से रोकी। मेरा प्राइवेट स्कूलों के पैरेंट्स से अनुरोध है कि जो स्कूल मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं उनके बारे में सारे तथ्य मुझे बताएं, मैं उनकी जांच कराउंगा। प्राइवेट स्कूल के एक-एक पैरेंट के साथ मैं और मुख्यमंत्री जी खड़े हैं। 

shukdev

Advertising