गुजरात दौराः पीएम मोदी ने गांव जाकर मां से की मुलाकात

Saturday, Jan 19, 2019 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी वयोवृद्ध मां हीराबेन से मिलने यहां के पास रायसेन गांव पहुंचे। अहमदाबाद हवाई अड्डे जाने के रास्ते में वह कुछ समय के लिए यहां रुके। हीराबेन प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांव में रहती हैं।

पीएम के भाई पंकज ने कहा कि प्रधानमंत्री सुबह करीब 30 मिनट तक अपनी मां और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ रहे और फिर हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी 17 जनवरी से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिकरत की। साथ ही वह आज दादर-नागर भी गए। इस दौरे पर पीएम मोदी महाराष्ट्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने इंडियन म्यूजियम ऑफ सिनेमा का उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर नौंवे वाइब्रेंट गुजरात का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे पर पीए मोदी मोदी का स्वागत करने के लिए मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और राज्यपाल ओपी कोहली पहुंचे थे। इस सम्मेलन में कई देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं। इसमें पाकिस्तान की भागीदारी नहीं होगी।
 

Yaspal

Advertising