मोदी के राम-राम, राहुल-जय श्री कृष्ण

Wednesday, Sep 27, 2017 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डैस्कः 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मिली ऐतिहासिक हार के विश्लेषण के लिए पार्टी द्वारा बनाई गई रिपोर्ट पर कांग्रेस ने अमल करना शुरू कर दिया है। इसका संकेत सोमवार को पार्टी उप्पाध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारका मंदिर में दर्शन के लिए जाने के बाद मिला है। राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत द्वारका में मंदिर से की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के जय श्री राम के जवाब में इसे राहुल के जय श्री कृष्ण के जयकारे के तौर पर देखा जा रहा है।

2014 में पार्टी महज 44 सीटों पर सिमट गई थी और इस हार के कारण जानने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने कहा था कि कांग्रेस की मुस्लिम समर्थक छवि बनने का उसे नुक्सान हुआ और पार्टी की सैकुलर छवि को मुस्लिम पक्षधरता के कारण नुक्सान पहुंचा है। पंजाब चुनाव में जीत के बाद अब पार्टी हिन्दू बहुल राज्यों में इस छवि से निजात पाने की रणनीति पर काम कर रही लगती है। 2011 के सैंसस के मुताबिक गुजरात में हिन्दू आबादी 88.57 प्रतिशत है जबकि मुस्लिम आबादी 9.67 प्रतिशत है।

गुजरात कुल आबादी-6,04,39,692 हिन्दू आबादी-5,35,33,988 मुस्लिम आबादी-58,46,761



 

Advertising