पोस्टर विवाद पर बोले विश्वास- हर चुनौती का करेंगे सामना

Sunday, Jun 18, 2017 - 12:47 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप)में विवाद बढ़ता जा रहा है पहले कुमार विश्वास को भाजपा का एजेंट बताया गया था अब उनके खिलाफ पोस्टर लगाकर उन्हे गद्दार कहा गया। इसी बीच दिल्ली में कुमार विश्वास ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की। इस दौरान विश्वास ने अपने खिलाफ हो रही बयानबाजी पर भी पलटवार किया। बैठक में उन्होंने कहा कि अयोध्या के युवराज सबसे शालीन विनम्र थे लेकिन उनका निष्कासन महलों के षडयंत्रकारियों की ओर से हुआ था। निजी हमलों को लेकर कुमार ने पीएम मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी ने दिल्ली चुनाव के दौरान हमें अराजक और नक्सली कहा, बिहार में नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाया तो जनता ने उन्हें जवाब दिया।

हम जवाब नहीं देंगे
कुमार ने कहा कि हमारे खिलाफ जितना दुष्प्रचार करना है, हम जवाब नहीं देंगे। वह बाकी चीजें भी करेंगे, चरित्र हनन की भी कोशिश करेंगे। हमें चुनौती का सामना करना है और इस पर विचलित नहीं होना है। कुमार ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए अपने बयान पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके कुशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे लेकिन वह अपने निजी जीवन में क्या करती हैं, हम इस पर नहीं बोलेंगे। उन्होंने दो टूक कहा कि इस पर जिसे आपत्ति है, वह अपनी आपत्ति अपने घर रखें। 

Advertising