US का बड़ा झटका, अब पाकिस्तानियों को 5 साल नहीं सिर्फ 3 महीने का मिलेगा वीजा

Wednesday, Mar 06, 2019 - 09:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः आतंकवाद को अपने देश में पनपने देना और जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को पनाह देना पाकिस्तान को मंहगा पड़ रहा है। अमेरिका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उसके नागरिकों के लिए वीजा अवधि को घटा दिया है। अमेरिका ने पाकितानी नागरिकों की वीजा अवधि पांच साल से घटाकर सिर्फ तीन महीने की कर दी है। बता दें कि पुलवामा में सीरआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में जैश का हाथ होने पर भारत ने दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब कर उसे अलग-थलग करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया।

पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र ने भी पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवाद का खात्मा करने के कड़े निर्देश दिए थे। इससे पहले अमेरिका भी पाकिस्तान को चेता चुका है कि अगर उसने आतंकवाद को बढ़ावा दिया या अपने देश में आतंकियों को पनाह दी तो उसे इसके परिणाम भी कड़े ही होंगे।

Seema Sharma

Advertising