बर्फ में फंसे सेना के जवान की यह वीडियों निकली फेक (Video)

Wednesday, Feb 10, 2016 - 01:13 AM (IST)

नई दिल्ली: 3 फरवरी को सियाचिन में आए बर्फिले तुफान की वजह से 10 भारतीय जवान लापता हो गए थे जिन्हें बचाने के लिए सर्च अभियान अभी भी जारी है। 10 सैनिकों में से सोमवार को सेना के सर्च ऑपरेशन के बाद 6 दिनों से बर्फ में फंसा जवान हनमनथप्पा को जिंदा निकाला गया था। यह सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो गई। जिसे सेना के अधिकारियों ने इस वीडियों को फेक बताया है।  

 
वीडियों में सेना के जवानों को बर्फ के बीच से फंसे हनमनथप्पा को निकालते दिखाया गया है, लेकिन इंटरनेट पर वायरल हुई यह वीडियों असली नहीं हैं। सेना की उत्तरी कमान ने मंगलवार को इस वीडियों के बारे में बताते हुए फर्जी करार दिया है। 
Advertising