कश्मीरी युवक का वीडियो वायरल, पीएम मोदी से की वाइन शॉप खुलवाने की अपील (वीडियो देखिए)

Thursday, Aug 08, 2019 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर चारों तरफ हंगामा मचा हुआ तो वहीं दूसरी तरफ, एक कश्मीरी युवक पीएम मोदी से अपने इलाके में वाइन शॉप यानी दारू की दुकान खुलवाने की रिक्वेस्ट कर रहा है। युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में अनंतनाग का रहनेवाला ये कश्मीरी युवक बोल रहा है, ‘ये मोदी गोरमेंट, यहां की सड़के भी बन गए, स्कूल भी बन गए, कालेज भी बन गए, अब यहां अनंतनाग में वाइन शॉप खुलना चाहिए क्योंकि लड़को को श्रीनगर जाना पड़ता है, 100 यहां से किराया, 100 वहां से किराया। ये एक बोतल के लिए श्रीनगर जाते है, ये नाइंसाफी है कि श्रीनगर के लिए वाइन शॉप और अनंतनाग के लिए नहीं। इसलिए मैं गोरमेंट से अपील करता हूं कि अनंतनाग में एक वाइन शॉप खोलें ताकि यहां के लड़को को सहूलियत मिले। वहां 250 में लाते हैं और यहां 500 में ब्लैक में बेचते हैं दारू। यहां एंजॉय होना चाहिए, पार्क बनने चाहिए, पुल बनने चाहिए, यहां एंजॉय होना चाहिए। यहां अमन और तरक्की है।’

58 मिनट के इस वीडियो को नीशिथ शरण नाम के एक ट्वीटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा है कि, 'जो लोग घाटी में रहने वाले कश्मीरियों के नाम पर छाती पीट रहे हैं, उन्हें यह सुनना चाहिए। नरेंद्र मोदी जी से सीधी अपील।'    

prachi upadhyay

Advertising