देश का सबसे सस्ता VIP रूम मात्र 1 रुपए में, फैसिलिटी ऐसी अच्छे से अच्छे होटल भी हो जाएंगे फेल
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 06:46 PM (IST)
नई दिल्ली: आजकल किसी भी शहर में घूमने या काम के सिलसिले में होटल में रुकना एक महंगा खर्च हो सकता है। कई बार लोग मजबूरी में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन अब राजस्थान के नागौर में एक ऐसी जगह है जहां आपको महज एक रुपए में VIP रूम मिल सकता है।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुए एक वीडियो में बताया गया कि राजस्थान के नागौर में एक जगह है, जहां एक रुपए की फीस पर विश्वस्तरीय गौ चिकित्सालय के परिसर में रुकने का मौका मिलता है। इस कमरे में तीन लोग आराम से रुक सकते हैं, इसमें एक डबल बेड और एक सिंगल बेड होता है। कमरे की सफाई भी बहुत अच्छी होती है और इसमें एक साफ बाथरूम भी मौजूद है, जिसमें गीजर की सुविधा है, जिससे गर्म पानी मिलता है। इसके अलावा, तौलिया और साबुन भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
यह व्यवस्था कुशाल गिरी महाराज की गौशाला में उपलब्ध है, जहां गायों का इलाज किया जाता है। यहां पर भारत के बारह जिलों से बीमार और घायल गायों का इलाज किया जाता है। गौ लोक महातीर्थ के अनुसार, आसपास के 350 किलोमीटर के दायरे से कई गायों को लाकर उनका इलाज किया जाता है। इसके साथ ही, यहां 18 पशु एंबुलेंस भी हैं, जो घायल गायों को लाने का काम करती हैं। इलाज के बाद, इन गायों को उनके स्थान पर वापस भेजा जाता है।
यहां एक और खास बात है कि यदि कोई व्यक्ति अपनी बीमार गाय लेकर आता है, तो उसे एक स्वस्थ गाय दी जाती है। इसी तरह, यदि कोई व्यक्ति अपनी बीमार गाय लेकर आता है, तो उसे बदले में स्वस्थ गाय दी जाती है। इस गौशाला में आपको महज एक रुपए में अच्छी सुविधा मिल रही है, जो एक अद्भुत पहल है और इस जगह को खास बनाती है।