जुमा नमाज के बाद भडक़ी हिंसा में कई घायल

Saturday, Apr 01, 2017 - 11:29 AM (IST)

श्रीनगर (मजीद) : कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों में जुमा नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हुई जिनमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान प्रशासन ने हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। वहीं, गिलानी और मीरवाइज समेत कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंदी से कोई राहत नहीं दी गई।
श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके नौहट्टा स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमा नमाज के बाद लोग विशेषकर युवक मस्जिद के बाहर इक_ा हो गए और आजादी समर्थक व भारत विरोधी प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के मुख्य द्वार से बाहर आने की कोशिश की लेकिन इलाके में पहले से तैनात पुलिस और सी.आर.पी.एफ. जवानों ने उनको रोक दिया। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से गुस्साएं प्रदर्शनकारियों ने उनपर पत्थराव शुरु कर दिया। दोनो पक्षों के बीच झड़पें शुरु हो गई जो देखते ही देखते राजौरी कदल, बोहरी कदल व आसपास के इलाकों में फैल गई। वहीं प्रदर्शनकारियों को खदेडऩेे के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गेस का इस्तेमाल करना पड़ा। काफी समय तक दोनो पक्षों के बीच झड़पों में कुछ सुरक्षाकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। हालांकिए पुलिस ने कहा कि मामूली झड़पों के बाद इलाकों में स्थिति को सामान्य कर दिया गया और किसी भी तरह के हताहत की जानकारी नहीं है।


इस बीच कश्मीर घाटी में एक बार फिर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भडकऩे की आशंकाओं के मद्देनजर श्रीनगर समेत घाटी के कई इलाकों में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। श्रीनगर के निचले इलाकों के कई थाना क्षेत्रों में सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। घाटी के कई इलाकों में हिंसा की आशंकाओं के बीच आम जनजीवन प्रभावित है।


हिंसा भडक़ाने की आशंका और प्रदर्शनों के मद्देनजर अलगाववदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैए साथ ही श्रीनगर समेत घाटी के अन्य जिलों के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती करके कानून व्यवस्था को बिगडऩे न देने के इंतजाम किए जा रहे हैं।  उधर उतर कश्मीर के बारामुला जिला के सोपोर इलाके में जुमा नमाज के बाद हजारों लोगों ने रैली निकाली जिसके दौरान आजादी समर्थक और भारत विरोधी नारेबाजी की गई। इस दौरान शहर के द्वार पर तैनात सुरक्षाबलों ने रैली को रोक दिया जिस पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थराव करना शुरु कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩेे के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। जिला के अन्य इलाकों में भी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों का अनुभव किया गया।

 

Advertising