FB पर डाली एक पोस्ट से जल उठा पश्चिम बंगाल, BSF के 400 जवान तैनात

Wednesday, Jul 05, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। हालात बेकाबू होने पर राज्य सरकार को वहां अर्धसैनिक बल (बीएसएफ) के 400 जवान तैनात करने पड़े। पुलिस के मुताबिक बसीरहाट अनुमंडल के बदुरिया में दो समुदायों के सदस्यों के बीच मंगलवार रात फेसबुक पोस्ट को लेकर झड़पें शुरू हुईं जिसके बाद एक 17 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया। बसीरहाट में अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं। बसीरहाट, स्वरुपनगर, बदुरिया और देगंगा में बीएसएफ की चार कंपनियां तैनात हैं। इसके अलावा इलाके में इंटरनेट सेवा बिल्कुल बंद कर दी गई है और धारा 144 भी लगाई गई है।

दरअसल शुक्रवार को यहां पैगम्बर मुहम्मद के बारे में फेसबुक पोस्ट डाली गई जिसके बाद यहां तनाम बढ़ गया। पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने कई स्थानों पर सड़कें जाम कर दीं। दूसरे समुदाय के लोगों पर हमला किया तथा कई दुकानों को निशाना बनाया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता से 70 किलोमीटर दूर बदुरिया से हिंसा की शुरुआत हुई जो धीरे-धीरे उत्तरी 24 परगना के कई इलाकों में फैल गई. कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है।इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के जवान गश्त लगा रहे हैं साथ ही संदिग्ध लोगों को देखते ही हिरासत मे लिया जा रहा है।

Advertising