शाह की रैली में हिंसा: राजनाथ ने ममता को फोन कर जताई नाराजगी, CM बोली-अपने नेताओं को संभालो

Wednesday, Jan 30, 2019 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली/कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मिदनापुर जिले में आयोजित राजनीतिक रैली में भाग लेने आए लोगों के साथ हिंसा होने और आगजनी की घटना को लेकर गंभीर चिंता प्रकट की। सिंह ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री से कहा कि हिंसा में लिप्त लोगों को अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच फोन पर थोड़ी गहमागहमी भी हुई। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता ने राजनाथ को कहा कि आप पहले अपने नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को संभाल लीजिए।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह की मंगलवार को पूर्वी मिदनापुर जिले के कांठी में आयोजित रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्त्ता आपस में भिड़ गए। भाजपा कार्यकर्त्ताओं को ले जा रहे वाहनों में टीएमसी कार्यकर्त्ताओं ने कथित रूप से तोड़फोड़ की तथा कुछ को आग के हवाले कर दिया। इसबीच टीएमसी कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं पर कांठी स्थित कार्यालय मेें तोड़-फोड़ करने का आरोप लगाया। दोनों पार्टियों के सूत्रों ने बताया कि झड़प में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं। हालांकि पुलिस से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Seema Sharma

Advertising