घाटी में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा, सुरक्षाबलों पर किया पथराव

Saturday, Nov 19, 2016 - 12:58 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सुरक्षाबलों ने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। हजारों प्रदर्शनकारियों ने ‘आजादी के पक्ष में’ और ‘सेना के विरोध में’ नारे लगाए और श्रीनगर के पुराने इलाके सफकदाल में जुमे की नमाज के बाद आत्मनिर्णय के अधिकार की मांग की। हालांकि क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को आगे बढऩे से रोक दिया। 

इसके बाजवूद प्रदर्शनकारी वापस नहीं गए तो सुरक्षाबलों ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। जामिया बाजार और इससे संबंधित क्षेत्र में लोगों के प्रवेश को रोकने के लिये सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। हांलाकि घाटी के निचले इलाके और शहर-ए-खास में किसी भी तरह की पाबंदी लागू नहीं थी। फिर भी घाटी के अनंतनाग में गत आठ जुलाई को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नौ जुलाई से उत्पन्न ङ्क्षहसा के बीच लगातार 19 वें सप्ताह ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज अदा नहीं की जा सकी है।

Advertising