पश्चिम बंगाल: हिंसा का जायजा लेने भाटपारा पहुंचा BJP दल, अमित शाह को सौंपेगा रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 04:03 PM (IST)

 कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया के नेतृत्व में भाजपा का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को हिंसा प्रभावित भाटपारा पहुंचा जहां दो समूहों के बीच संघर्ष में दो लोगों की जान चली गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे। माना जा रहा है कि संघर्षरत समूह तृणमूल कांग्रेस और भगवा दल से संबंधित थे। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बंगाल से आने वाले सांसद अहलूवालिया के नेतृत्व वाले दल से उत्तरी 24 परगना के भाटपारा का दौरा करने को कहा था। उनके साथ सांसद सत्यपाल सिंह और बीडी राम थे।  डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे पश्चिम बंगाल से सांसद एसएस अहलूवालिया ने कहा कि इस हिंसा से गृह मंत्री अमित शाह दुखी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमित शाह हिंसा की घटनाओं से आहत हैं, हम उन्हें रिपोर्ट सौंपेंगे। 
 

A 3 member delegation of BJP, including SS Ahluwalia, Satya Pal Singh, VD Ram to visit West Bengal's Bhatpara tomorrow. A clash had broken out between two groups of miscreants on June 20.

— ANI (@ANI) June 21, 2019

इसके अलावा राज्य के कुछ और नेता भी उनके साथ थे। सिंह और राम पूर्व पुलिस अधिकारी हैं और क्रमश: उत्तर प्रदेश और झारखंड से सांसद हैं। उनके साथ बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह भी थे। यह प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेगा और स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेगा। प्रतिनिधिमंडल पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। 

PunjabKesari

इससे पहले दिन में नेता विपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा नेता सुजान चक्रबर्ती के नेतृत्व में माकपा और कांग्रेस के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित इलाकों बरयुईपारा, जगददल, भाटपारा का दौरा किया। उन्होंने हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग की। शुक्रवार को भाजपा नेतृत्व ने भी इस घटना का सच सामने लाने के लिये सीबीआई जांच की मांग की। लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस का गढ़ रहे भाटपारा में चुनाव के बाद विरोधी गुटों में संघर्ष के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News