विनय क्वात्रा ने अमेरिका में भारत के नए राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला, तरणजीत सिंह संधू की जगह ली

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 12:53 PM (IST)

वाशिंगटन: विनय मोहन क्वात्रा ने सोमवार को अमेरिका में भारत के नये राजदूत के रूप में कार्यभार संभाल लिया और दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में काम करते रहने की प्रतिबद्धता जताई। क्वात्रा (61) गत 14 जुलाई को भारत के विदेश सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह अमेरिका में भारत के नये राजदूत के रूप में सेवाएं देने के लिए सोमवार को वाशिंगटन पहुंचे।

PunjabKesari

उन्होंने तरणजीत सिंह संधू की जगह ली, जो साल की शुरुआत में विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे। संधू 2020 से 2024 तक अमेरिका में भारत के राजदूत पद पर कार्यरत थे। कार्यभार संभालने के तुरंत बाद क्वात्रा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में कार्यभार संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भारतीय दूतावास की टीम इस महत्वपूर्ण साझेदारी को मजबूत करने के लिए पूरी शिद्दत से काम करना जारी रखेगी।” क्वात्रा वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में वाणिज्य मंत्री के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। विदेश सचिव नियुक्त किए जाने से पहले वह फ्रांस और नेपाल में भारत के राजदूत भी रह चुके थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News