दो सालों से ग्रामीण झेल रहे थे पानी का संकट, पीएचई विभाग के कार्यालय के बाहर किया जमकर हल्ला

Thursday, Nov 01, 2018 - 05:33 PM (IST)

कठुआ  : पल्ली गांव के रेलवे फाटक के ऊपरी मोहल्ले में पिछले  करीब एक वर्ष से लगातार पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों का गुस्सा वीरवार को फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने पी.एच.ई. कार्यालय के समक्ष विभाग विरोधी नारेबाजी करते हुए अ पनी भड़ास निकाली और चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का समाधान न किया गया तो वह आंदोलन तेज करते हुए हाइवे जाम करने को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग की ह ोगी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विभाग के कार्यालय में ए.ई.ई से भी गुहार लगाते हुए समस्या के समाधान की मांग की। 


प्रदर्शनकारियों में शामिल महिला कांता रानी, दीपिका शर्मा ने कहा कि पिछले करीब दो सालों से लगातार समस्या आ रही है। अब पिछले एक वर्ष से  िस्थति ऐसी है कि पेयजल आपूर्ति एक माह में दो से तीन बार तक आ रही  है। अब पिछले दो माह से उन्हें आपूर्ति मिल ही रही है। उन्होंने कहा कि विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण उन्हें मजबूर होकर यहां प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आपूर्ति न होने से वे लोग पानी के टैंकर खुद अपने पैसों से घर में डलवाते हैं ताकि उन्हें परेशानी न ह ो लेकिन इससे आर्थिक तौर पर नुकसान भ्भी उन्हें झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पंपिग स्टेशनों पर जाओ तो वहां से भी जबाव संतुष्ट नहीं मिलता। परेशानियों से निजात मिले इसी लिए वे यहां कार्यालय आए हैं और उन्हें अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आपूर्ति को आज ही बहाल किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आपूर्ति नियमित तौर पर बहाल न हुई तो वह हाइवे जाम करने को मजबूर हो जाएंगी जिसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से विभाग की होगी। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising