रोहिंग्या मामले भारत सरकार के स्टैंड का एमएलसी विक्रमादित्य ने किया स्वागत

Tuesday, Sep 19, 2017 - 05:36 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के पौत्र और पीडीपी के एमएलसी विक्रमादित्य ने रोहिंग्या मामले में भारत सरकार के स्टैंड का स्वागत किया है। भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट दाखिल किया है जिसमें रोङ्क्षहंग्या मुस्लमानों को देश की सुरक्षा के लिए खतरा कहा गया है। साथ ही यह भी कहा कि समुदाय से भारतीय राज्यों की डेमोग्राफी भी बदल जाएगी।


विक्रमादित्य ने प्रश्र किया है कि किस आधार पर इन लोगों को जम्मू कश्मीर में रहने दिया जा रहा है और यहां कि सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि रोहिंग्या मुस्लमानों को जम्मू से जल्द से जल्द बाहर भेज दिया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि रोहिंग्या राज्य की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं।

 

Advertising