पुलिसकर्मियों के मामले को लेकर विजयन ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

Thursday, May 23, 2019 - 12:04 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने मतदान ड्यूटी के लिए अन्य राज्यों में भेजे गए राज्य के पुलिसकर्मियों को हुई गंभीर असुविधा की रिपोर्ट को लेकर चुनाव आयोग और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को बुधवार को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की।

विजयन ने यहां जारी बयान में कहा कि चुनावी ड्यूटी के लिए अन्य राज्यों में गए पुलिसकर्मियों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गईं और बिहार से चुनावी ड्यूटी करके लौटते समय उन्हें ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा करनी पड़ा। उन्होनें कहा, ‘‘ पुलिसकर्मियों को रिजर्व अथवा अलग बोगी से भेजने का दायित्व चुनाव आयोग और सीआरपीएफ का है।'' मुख्यमंत्री ने मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनार्वृति न हो।

 

Pardeep

Advertising