केरल में बारिश से तबाही, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकले CM विजयन

Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन राज्य के मलप्पुरम और वायनाड जिलों के बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हो गये हैं। इन जिलों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से अब तक कई लोगों की मौत हो गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विजयन के साथ राजस्व मंत्री ई च्रदंशेखरन, मुख्य सचिव टॉम जोस, पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य भी भारतीय वायुसेना के विमान एएन32 से यहां से कोझिकोड के लिए रवाना हुए। वे सभी कोझिकोड में कारीपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से मलप्पुरम और वायनाड जिलों के लिए रवाना हो जाएंगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री विजयन और अन्य इन जिलों के विभिन्न राहत शिविरों का भी दौरा करेंगे।  बता दें कि केरल में बाढ़, भूस्खलन तथा बारिश संबंधी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 70 से ज्यादा हो गई है और 58 लोग लापता हैं। प्रदेश के 2.51 लाख से अधिक लोगों ने राहत शिविरों में पनाह ली है। 

vasudha

Advertising