विजय माल्या को लेकर भारत सरकार को बड़ा झटका

Sunday, Jun 05, 2016 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली: बैकों का हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विदेश भागे विजय माल्या को लेकर भारतीय एजेंसी को बड़ा झटका लगा है। माल्या के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया है। 

हालांकि प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी ना करने की खबर से इनकार किया है। लेकिन एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय ने 12 मई को इंटरपोल से विजय माल्या का नाम ग्लोबल वांटेड लिस्ट में शामिल करने का अनुरोध किया था, जिस पर इंटरपोल ने कहा है कि विजय माल्या के खिलाफ कहीं भी ट्रायल नहीं चल रहा है और ऐसे में वो रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक इंटरपोल ने ये भी कहा है कि विजय माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से पहले वो माल्या का भी पक्ष लेना चाहेंगे क्योंकि ये वित्तीय अनियमितता का मामला है। इससे पहले इंटरपोल ने आइपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के खिलाफ भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से मना कर दिया था।
 
Advertising