माल्या को 29 जुलाई को अदालत के समक्ष पेश होने का आदेश

Thursday, Jun 30, 2016 - 12:01 AM (IST)

मुम्बई: मुब्बई स्थित मनी लॉड्रिंग रोधी अधिनियम की विशेष अदालत ने भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज मनी लॉड्रिंग के मामले में आगामी 29 जुलाई को अदालत के समक्ष उपस्थित होने का समन भेजा है। विशेष अदालत माल्या को पहले ही घोषित रूप से कानून तोडऩे वाला यानी प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर चुकी है। 
 
ईडी अधिकारियों ने आज विशेष अदालत को बताया कि माल्या गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। माल्या को आगामी 29 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे अदालत के समक्ष उपस्थित होने का आज समन भेजा गया।  गौरतलब है कि भारत ने अप्रैल में ही माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया था। माना जा रहा है कि माल्या इस समय ब्रिटेन में है। 
Advertising