माल्या के बाद अब ललित मोदी पर एक्शन की बारी

Saturday, Apr 22, 2017 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली: विजय माल्या के बाद ई.डी. ने ललित मोदी को लेकर भी अपनी कवायद तेज कर दी है। उसने एक बार फिर इस सिलसिले में इंटरपोल से बातचीत शुरू कर दी है। ई.डी. ने इंटरपोल को पत्र लिखकर ललित मोदी की ताजा जानकारी सांझा की है। 

ई.डी. ने पहली बार साधा इंटरपोल से संपर्क 
इंटरपोल द्वारा ललित मोदी के खिलाफ  रैड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इन्कार करने के बाद ई.डी. ने पहली बार इंटरपोल से संपर्क साधा है। उसने लैटर में ललित मोदी पर इंटरपोल के पास गलत जानकारी वाले फर्जी कागजात जमा करवाने का शक जताया है। ललित ने इंटरपोल को बताया है कि आई.पी.एल. प्रसारण अधिकार मामले में उसके खिलाफ  कोई आरोप साबित नहीं हुए। इसलिए पुलिस ने चार्जशीट दाखिल नहीं की। अब ई.डी. उसके खिलाफ  कोर्ट और इंटरपोल के सामने नए सबूतों और कागजातों के साथ अपील करने जा रहा है।
 

Advertising