तीन तलाक के मुद्दे पर PM मोदी ने की मुस्लिम लोगों से अपील

Saturday, Apr 29, 2017 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि तीन तलाक के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए और इस पर मुस्लिम समाज की महिलाओं को सोचना चाहिए। मोदी ने यहां बसवा समिति के बसवाचार्य जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तीन तलाक राजनीति का विषय नहीं है और समस्या के समाधान के लिए खुद मुस्लिम समाज को लडऩा होगा। मोदी ने कहा कि यह समाज में व्याप्त एक ऐसी बुराई है जिसका नुकसान हमारी मुस्लिम बहनों को उठाना पड़ता है। पीएम ने कहा मैं उम्‍मीद करता हूं कि तीन तलाक से गुजर रही हमारी मुस्लिम बहनों को बचाने के लिए उसी समाज से लोग सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम भाइयों से भी अपील करता हूं कि वो आगे आएं और इस कुरीति को दूर करने के लिए कदम उठाकर दुनिया को एक संदेश दें।

हर व्यक्ति का सशक्तिकरण किया जाना जरूरी
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोग एक है और इसी से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। यह नीति निर्देशक तत्व है और महिलाओं के हक के लिए सभी को आगे आना होगा तथा इसी से समाज के भीतर से ही बदलाव की शुरूआत होगी। यही सबका साथ सबका विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सशक्तिकरण किया जाना जरूरी है और इसी से समाज की मजबूत नींव की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के हरेक को घर , 24 घंटे बिजली , हर गांव तक सडक , सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था होनी चाहिए और इसी के लिए वह सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं।  

Advertising