विजीलेंस ब्यूरो ने जेई को रिश्वत लेते काबू किया

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 07:23 PM (IST)


चंडीगढ़, 20 मार्च, (अर्चना सेठी) पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत फरीदकोट जिले के कोटकपूरा में पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के सब-डिवीजन कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) जरनैल सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आज यहां यह खुलासा करते हुए विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला फरीदकोट के कोठे चहल सिंह के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उपरोक्त जेई ने उसके ट्यूबवेल कनेक्शन को बदलने और उसके परिचित के घर में घरेलू बिजली मीटर लगाने के बदले 20,000 रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर उक्त जेई ने दो किश्तों में रिश्वत की रकम लेने पर सहमति जताई थी।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस शिकायत की पुष्टि के बाद, फिरोजपुर रेंज की एक विजीलेंस टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में विजीलेंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में उक्त जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। जेई को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस केस की आगे की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News