भारत, वियतनाम ने की संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा

Tuesday, Apr 10, 2018 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली: वियतनाम के विदेश उपमंत्री दांग दिन्ह क्वी ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच समग्र सामरिक गठजोड़ तथा संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ वियतनाम के विदेश उप मंत्री दांग दिन्ह क्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से आज मुलाकात की । दोनों नेताओं ने भारत और वियतनाम के समग्र सामरिक गठजोड़ के बारे में तथा संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की ।’’ 

 भारत और वियतनाम ने एक दशक तक सामरिक सहयोगी रहने के बाद साल 2016 में अपने संबंधों को उन्नत बनाते हुए इसे ‘‘समग्र सामरिक गठजोड़’’ का दर्जा प्रदान किया था । भारत और वियतनाम के बीच समग्र सामरिक गठजोड़ में रक्षा एवं कारोबार महत्वपूर्ण आयाम है । इस वर्ष के प्रारंभ में वियतनाम पक्ष की ओर से दो उच्च स्तरीय यात्राएं हो चुकी हैं । वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन जुआन फुक इस वर्ष भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे । वहां के राष्ट्रपति त्रान दाइ क्वान भी भारत की यात्रा पर आए थे । 


 

Anil dev

Advertising