500 रुपये के नोटों की गड्डियों के साथ वायरल हुआ वीडियो तो लोग बोले - हे लक्ष्मी... थोड़ा इधर भी दे दो !
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 12:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इनमें कुछ फनी, रोने वाले और कुछ शो-ऑफ वाले वीडियो सामने आते हैं। इन दिनों एक बार फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की एक प्लास्टिक की बोरी पलटी, जिसमें से ढेरों नोटों की गड्डियां निकली। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उसे काफी ट्रोल किया। कुछ लोगों का कहना था कि अपने पैसों का इस लेवल पर दिखावा करना सही नहीं है।
<
>
एक वीडियो में लड़की बिस्तर पर बैठी हुई दिखाई देती है, और अचानक वह एक प्लास्टिक की बोरी पलट देती है। जैसे ही बोरी पलटती है, उसमें से 500 रुपये के नोटों की दर्जनों गड्डियां बाहर निकल आती हैं। इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रह गए, क्योंकि सभी नोट 500 रुपये के थे, जो आमतौर पर बड़े पैमाने पर जमा किए जाते हैं। हालांकि, इस वीडियो में एक छोटी सी गलती भी थी। लड़की ने वीडियो उस दीवार के सामने बनाया था, जिस पर प्लास्टर नहीं था, और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे लेकर सवाल उठाए। कुछ लोग यह भी सोच रहे हैं कि इतने पैसे होने का क्या मतलब है, और क्या यह नोट नकली हो सकते हैं।
इस इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुई वीडियो-
इंस्टाग्राम पर @raja.mitra.98 नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक लड़की के बिस्तर से 500 रुपये के नोटों की गड्डियां निकलती हैं। यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है।
लोगों ने दी अलग- अलग प्रतिक्रियाएं-
लोग इस वीडियो पर मजेदार और दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "लगता है दीदी ने रोड साइट से एक एकड़ जमीन निकाल दी है।" वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "ये नोट पक्का नकली होंगे तभी दीदी इस लेवल पर दिखावा कर रही है।" एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "ऐसे ही बच्चे घर पर रेड पड़वाते हैं।"