बिहार में ट्रांसफार्मर से ''भूत'' भगाने का वीडियो वायरल, अंत में भगत जी भी हुए निराश

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैसे तो भारत में हर तरह के किस्से मशहूर हो जाते हैं। खासकर के बिजली विभाग के किस्से। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो वहां ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद उसे ठीक होने में कई-कई दिन लग जाते हैं। ऐसे में अगर एक ही ट्रांसफार्मर बार-बार खराब हो तो ग्रामीणों के लिए यह कितना मुशकिल हो सकता है, इसको कोई नहीं जान सकता। इसी बीच बिहार के समस्तीपुर में गांव में रहने वाले लोग काफी परेशान थे कि उनका ट्रांसफार्मर ठीक होने के बाद भी बार-बार फिर से खराब क्यों हो जाता है। किसी तरह उसे ठीक करवाया जाता है लेकिन कुछ समय बाद ही उसमें कोई ना कोई दिक्कत हो ही जाती है।

इसके चलते ग्रामीण और मिस्त्री ट्रांसफार्मर को ठीक करते-करते थक चुके थे। इसके लिए उन्हें बिजली विभाग की तरफ से भी कोई खास मदद नहीं मिल रही थी। इसके बाद मिस्त्री ने ग्रामीणों से कह दिया है कि कहीं इस पर किसी तरह के भूत का साया तो नहीं है, इसीलिए तो नहीं ये बार-बार खराब हो रहा है। अब तो मिस्त्री भी इसे बना-बनाकर थक चुके है लेकिन ठीक होने के थोड़ी देर बाद ही ये फिर से खराब हो जाता है।

ढोल मंजीरा लेकर पहुंचे भगत
इस कारण गांव के लोग ट्रांसफार्मर पर भूत को भगाने के लिए भगत जी को बुला कर लाए। भगत जी जिनको भूत भगाने वाले एक्सपर्ट माना जाता है, वे पूरी टीम के साथ ढोल मंजीरा लेकर पहुंचे। कुछ देर तक पूजा पाठ होती रही, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। अंत में भगत जी ने भी कहा दिया कि इस पर किसी भूत का साया नहीं है बल्कि इसे बिजली विभाग की टीम ही सही कर पायेगी।
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

ग्रामीणों ने आगे ये भी बताया कि कई बार बिजली विभाग से शिकायत किए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने मिस्त्री की बात सुनकर भूत भगाने के लिए भगत जी को बुला लिया लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। भगत ने साफ कह दिया है कि इस पर भूत का साया नहीं बल्कि इंजीनियर की गलती की वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है।

सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया, मोबाइल फोन, कैमरा आज के समय ना होता तो हम लोगों को यह सब पता ही नहीं चलता। एक ने लिखा कि मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि भूत भगाया जा रहा है या बुलाया जा रहा है। एक ने लिखा कि इसी वजह से बिहार तरक्की के मामले में सबसे आगे है। एक ने लिखा कि अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला नागिन बन गई थी और अब ये भगत जी ट्रांसफार्मर से भूत निकाल रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News