''रोती रही छात्राएं...डंडे मारती रही वार्डेन'', पिटाई का वीडियो वायरल, कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोरखपुर के खजनी क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रावास में वार्डेन द्वारा छात्राओं की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वार्डेन, जो कि अर्चना पांडेय हैं, छात्राओं की बुरी तरह से पिटाई करती नजर आ रही हैं। छात्राएं दर्द से चीख रही हैं, लेकिन वार्डेन परवाह नहीं कर रही हैं और सभी छात्राओं को पीटा जा रहा है।

वीडियो के वायरल होने के बाद, बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रमेंद्र सिंह ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पिटाई के कारण छात्राओं के शरीर में घाव हो गए हैं और वे बुरी तरह चोटिल हो गई हैं। इस घटना की तारीख 2 अगस्त 2024 बताई जा रही है।

जब खजनी थाने के शैलेन्द्र कुमार ने वार्डेन अर्चना पांडेय से पूछताछ की, तो उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। थानेदार ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच जारी है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।हालांकि, बीएसए से इस मामले पर कैमरे पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने केवल फोन पर ही जानकारी दी। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वार्डेन ने छात्राओं की पिटाई क्यों की, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार, यह पिटाई छात्राओं की खाने की शिकायत करने पर की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News