एलन मस्क से वीडियो कॉल, प्यार भरी बातें, इस तरह रोमांस स्कैम  का शिकार हुई महिला

Thursday, Apr 25, 2024 - 01:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोगों को अक्सर ही साइबर स्कैम का शिकार होते हुए देखा जाता है। हाल ही में एक मामला सामने आया है कि महिला रोमांस स्कैम का शिकार हुई हैं और उसके साथ तकरीबन 41 लाख रुपये की ठगी हुई है। हालांकि ये मामला काफी हैरान करने वाला है और इसमें टेस्ला सीईओ एलन मस्क का नाम भी सामने आया है।  

स्कैम के लिए एलन मस्क का डीपफेक वीडियो बनाया गया। मामला दक्षिण कोरिया का है। मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि स्कैम का शिकार हुई महिला का नाम जियोंग जी-सुन है। महिला को लगा कि वह जिस व्यक्ति से बात कर रही है वह एलन मस्क है, जबकि वह उनका डीपफेक वीडियो है। महिला को शुरुआत में शक हुआ, लेकिन वह दिखने में एलन मस्क जैसा लग रहा था। वो महिला के प्रति अपने प्यार का इजहार करने लगा। महिला आगे बताती हैं  उसने मुझे आई लव यू भी कहा।

फिर स्कैमर्स ने महिला को एक कोरियाई बैंक अकाउंट दिया और उसे अपना पैसा निवेश करने को कहा, जिससे वह अमीर बन सके। मस्क के डीपफेक वीडियो के जरिए महिला से कहा गया कि 'मुझे अपने फैंस को अमीर होता देख खुशी होगी।' इसके बाद जैसे ही महिला ने पैसे निवेश किए उसके सारे पैसे ठग लिए गए।

Radhika

Advertising