वेंकैया नायडू नए उपराष्ट्रपति, गोपालकृष्ण गांधी को हराया, PM मोदी ने दी बधाई

Saturday, Aug 05, 2017 - 08:32 PM (IST)

नई दिल्ली: वेंकैया नायडू देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने कांग्रेस की अगुआई वाले 18 विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार और राष्ट्रपति महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी को 272 वोटों से हराया। चुनाव अधिकारी शमशेर के शरीफ ने बताया कि वेंकैया को 516 वोट मिले जबकि गोपाल कृष्ण गांधी को 244 वोट प्राप्त हुए। नायडू देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे।

11 सांसदों के वोट अवैध
मतदान में 11 वोट अवैध पाये गए। दोनों सदनों के 785 सांसदों में से 14 सांसद वोट नहीं डाल पाए। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ किसान पृष्ठभूमि से आने के मद्देनजर मैंने इसकी कल्पना नहीं की थी कि मैं यहां पहुंच सकूंगा। भारतीय राजनीति में कृषि को उपयुक्त आवाज नहीं मिल पाई है। ’’

 उन्होंने कहा कि मैं कृतार्थ हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सभी पार्टी नेताओं का समर्थन देने के लिए आभारी हूं। मैं उपराष्ट्रपति संस्था का उपयोग राष्ट्रपति के हाथ मजबूत बनाने के लिए करूंगा और उपरी सदन की मर्यादा को कायम रखूंगा।’’

जीत के बाद नायडू ने जताया PM मोदी का आभार
जीत के बाद वनिर्वाचित उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘मैं कृतार्थ हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी पार्टी नेताओं का समर्थन देने के लिए आभारी हूं। मैं उपराष्ट्रपति संस्था का उपयोग राष्ट्रपति के हाथ मजबूत बनाने के लिए करूंगा और उपरी सदन की मर्यादा को कायम रखूंगा।’’

PM मोदी ने दी बधाई
वेंकैया नायडू की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'वेंकैया के साथ काम करना सौभाग्य की बात।' साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नायडू उपराष्ट्रपति के रूप में पूरी लगन और समर्पण के भाव से राष्ट्र की सेवा करेंगे और राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य के प्रति सर्मिपत रहेंगे।

गांधी ने दी नायडू को सबसे पहले बधाई 
विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने वेंकैया नायडू को इस जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, ''मैं एम. वेंकैया नायडू को उनकी जीत पर बधाई देता हूं इस चुनाव में दो जीत हासिल हुई, पहली नायडू को और दूसरी अभिव्यक्ति की आजादी को, और दूसरी जीत भारत के समस्त नागरिकों से जुड़ी है। मैं उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे वोट दिया, उन्होंने बोलने की स्वतंत्रता और बहुलवाद के लिए वोट किया।''

एक नजर उप राष्ट्रपति पद पर आसीन रही हस्तियों की सूची पर:
डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन - 13 मई 1952 से 12 मई 1962  
जाकिर हुसैन - 13 मई 1962 से 12 मई 1967  
वी.वी.गिरि - 13 मई 1967 से 3 मई 1969
गोपाल स्वरूप पाठक -31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974  
बी.डी.जत्ती - 31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 
1979 मोहम्मद हिदायतुल्ला -31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984  
आर.वेंकटरमण- 31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987  
शंकर दयाल शर्मा- 3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992  
के.आर.नारायणन - 31 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997  
कृष्णकांत - 21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002  
भैरों सिंह शेखावत - 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007  
मोहम्मद हामिद अंसारी - 11 अगस्त 2007 से अब तक

Advertising