कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र स्थगित की गई वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट

Thursday, Jan 06, 2022 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़े फ़ैसले के तहत आगामी 10 से 12 जनवरी तक यहां आयोजित होने वाले 10 वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट औद्योगिक सम्मेलन को आज स्थगित कर दिया। राज्य सरकार की ओर से इस सम्बंध में जारी बयान के अनुसार कोरोना और इसके तेज़ी से फैलने वाले नए वेरीयंट ओमिक्रोन के दुनिया भर में बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अगुवाई में हुई एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।  

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्रित्वकाल में शुरू हुए द्वि वार्षिक वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान लाखों करोड़ रुपए के निवेश समझौते होते रहे है। इसमें दुनिया भर के नामी गिरामी उद्योगपतियों के अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी भाग लेते रहे हैं। बयान में इस बार के समिट में भाग लेने के लिए रज़ामंदी बताने वाले भागीदारों देशों का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया है।

 

Hitesh

Advertising