जेहादियों के खिलाफ मृत्युदंड का कानून बनाए सरकार: तोगड़िया

Saturday, Mar 26, 2016 - 08:58 AM (IST)

चित्तौड़गढ़: विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश की सरकार को जेहादी नेटवर्क समाप्त करने के लिए जेहादियों एवं उनके समर्थकों के विरूद्ध मृत्युदंड जैसा कड़ा कानून बनाना चाहिए। डॉ. तोगड़िया ने यहां विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आयोजित त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में कहा कि इस्लाम के नाम पर जेहाद सीखने एवं सिखाने वालों से कड़ाई से निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें मृत्युदंड का प्रावधान करे और साथ ही पुलिस को कड़े कदम उठाने के लिए और ज्यादा अधिकार दिये जाए।   


उन्होंने कहा कि आज देश के हर गांव में जेहाद के नाम पर कट्टरवादी ताकतें हावी हो रही है जिन्हें वोटों के कारण बढ़ावा दिया जा रहा है जिस पर काबू पाने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए। उन्होंने आईएस को कट्टरवादी विचारधारा का पोषक बताते हुए कहा कि जेहाद के नाम पर पूरी दुनिया से गैर मुस्लिमों को खत्म कर देना चाहते हैं तथा संपूर्ण दुनिया का अर्थतंत्र इनके निशाने पर है जिसके चलते ये दुनिया के कई देशों के हवाई अड्डों एवं रेलवे स्टेशनों पर हमले कर अर्थतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। 

Advertising