आॅफ द रिकॉर्ड: वर्मा को वॉट्सऐप पर मिला जबरन छुट्टी का आदेश

Saturday, Oct 27, 2018 - 08:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  सीबीआई मुख्यालय में 2 दिन पहले हुए घटनाक्रम से खुलासा हुआ कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी का आदेश रात करीब 1 बजे वॉट्सऐप पर मिला। देर रात जब वर्मा को जबरन छुट्टी का आदेश बाय हैंड देने के लिए अधिकारी उनके आवास जनपथ में गए तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मचारी ने आदेश को लेने से मना कर दिया। उसने कहा कि अभी साहब सो रहे हैं। 

इसके बाद सरकार के समक्ष एक नई मुसीबत खड़ी हो गई, क्योंकि जब तक छुट्टी का आदेश वर्मा को नहीं मिलता, तब तक नागेश्वर राव की नियुक्ति बतौर सीबीआई कार्यकारी चीफ के रूप में नहीं हो सकती थी। इसके अतिरिक्त विभाग में न कोई तबादला हो सकता था और न ही वर्मा व अन्यों के परिसरों में किसी तरह की छापेमारी करना संभव था। 


इस मुसीबत से पी.एम. से लेकर मुख्य सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और मुख्य सचिव पी.के. मिश्रा तक, हर कोई परेशान था। अंत में अजीत डोभाल ने कार्मिक विभाग के सचिव लोक रंजन को कहा कि वह वर्मा के जबरन छुट्टी के आदेश को उनके वॉट्सऐप नंबर पर भेज दें। उस वक्त रंजन के पास अपना मोबाइल नहीं था, इसलिए पी.एम.ओ. ने उन्हें मोबाइल उपलब्ध करवाया। 

vasudha

Advertising