जलियांवाला बाग के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे वेंकैया नायडू

Wednesday, Apr 03, 2019 - 12:07 AM (IST)

नई दिल्ली/अमृतसरः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 13 अप्रैल को अमृतसर के जालियांवाला बाग के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

पुरातत्व विभाग, नई दिल्ली की महानिदेशक ऊषा शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को पुरातत्व विभाग की टीम ने 13 अप्रैल को जालियांवाला बाग में आयोजित किए जाने वाले शताब्दी समारोह की तैयारियों का जायका लेने के बाद जिला प्रशासन के आधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग की। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती शर्मा ने बताया कि जालियांवाला बाग के शताब्दी समारोह में नायडू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को शहीदों की याद में एक कैंडल मार्च जालियांवाला बाग से टाऊन हॉल तक निकाला जाएगा और 13 अप्रैल को उपराष्ट्रपति जालियांवाला बाग में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बताया कि शताब्दी समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होने बताया कि इस अवसर पर शहीदों की याद में केंद्र सरकार की तरफ से एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा।

Pardeep

Advertising