वेंकैया नायडू ने लगाई सांसदों की क्लास, बोले- सदन की गरिमा का रखें ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने आज कुछ सांसदों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। नायडू ने कार्यवाही के दौरान कहा कि जिन सदस्यों ने अपने सवाल दिए हैं, उनमें से कुछ सासंद सदन में मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि यह परंपरा के खिलाफ है और अच्छी प्रथा नहीं है। दरअसल सदन की कार्यवाही में किन सवालों या मुद्दों पर चर्चा होनी है या किन विधेयकों को पेश किया जाना है, इसके लिए सदस्यों को पहले से ही जानकारी देनी होती है। सभापति उन सभी प्राप्त सवालों को पढ़ते हैं और सांसदों को अपने-अपने सवालों पर खड़े होकर उपस्थिती दर्ज करानी होती है।

नायडू ने जब सवाल पढ़ने शुरू किए तो 6 ऐसे सदस्य सदन से अनुपस्थित थे, जिनके सवाल सूची में शामिल थे। पिछले दिनों पूर्व सदस्य आर. मार्गबंधु का निधन हो गया था। सदन में जब नायडू आज उनको श्रद्धांजलि देते हुए शोक संदेश पढ़ रहे थे तो इस दौरान कुछ सदस्य आपस में बातचीत करने में मशगूल दिखे। नायडू ने इस पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इससे गलत संदेश जाता है। नायडू ने कहा कि मार्गबंधु के निधन से देश ने एक मशहूर वकील और सांसद खो दिया है। ऐसे में उनको श्रद्धांजलि देते हुए इस तरह की हरकत करना गलत है। सदस्यों को सभा की मर्यादा और गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News