चुनावों में मिली हार नहीं पचा पा रहे विपक्षी दल: नायडू

Wednesday, Apr 12, 2017 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि विपक्षी दलों ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने सहित गलत जानकारी देने का अभियान चला रखा है, क्योंकि वे चुनावों में हार नहीं पचा पा रहे हैं। राष्ट्रपति को आज विपक्षी दलों द्वारा दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि चुनावों में हार के बाद विपक्ष दलों ने सरकार के खिलाफ गलत जानकारी देने का अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपने संख्याबल के आधार पर राज्यसभा में विपक्ष के अडियल रवैये के कारण उपरी सदन को लेकर जनता का मोहभंग हो गया है।  

‘बेबुनियाद’ आरोपों पर निंदा
उन्हाेंने प्रधानमंत्री आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘उन्हें जनता को राज्यसभा में अपने रवैये के बारे में बताना होगा।’ उन्हाेंने ऊपरी सदन में ‘बेबुनियाद’ आरोप लगाने और कानून में अड़चन पैदा करने के लिए विपक्षी दलों की निंदा की। ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह के लिए विपक्ष पर सवाल उठाते हुए नायडू ने पूछा कि जब दिल्ली चुनावों में आप जीती और बिहार में जेडीयू कांग्रेस गठबंधन जीता तो यह सही कैसे थी। उन्हाेंने कहा, ‘जब राजग जीता तो ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया गया, ईसी ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया है।’

Advertising